झारखंड के देवघर में इंडियन ऑयल प्लांट में भीषण आग



झारखंड: झारखंड के देवघर में जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल प्लांट में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे प्लांट कैंपस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  

आग के फैलने की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांवों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के प्रयास में जुटे हैं।  

अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हुई हैं। प्रशासन ने कहा है कि आग बुझाने का कार्य जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Previous Post Next Post