अमेरिका ने तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को प्रवेश से रोका, किया डिपोर्ट

 


नई दिल्ली: अमेरिका ने इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन के चलते तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को देश में प्रवेश देने से इनकार कर दिया और उन्हें डिपोर्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, राजदूत के पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी आवश्यक यात्रा दस्तावेज थे, फिर भी लॉस एंजेलिस पहुंचने पर अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और वापस भेज दिया।  

सूत्रों के मुताबिक, राजदूत वगान निजी दौरे पर अमेरिका जा रहे थे। इस घटना के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है और लॉस एंजेलिस स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।  

विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से कूटनीतिक प्रोटोकॉल पर सवाल उठ रहे हैं। विदेश मंत्री इशाक डार और विदेश सचिव अमीना बलोच को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है। पाकिस्तान सरकार इस पर जल्द ही आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी कर सकती है।  

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से इमिग्रेशन नियमों को सख्त कर दिया गया है, जिससे कई देशों के नागरिकों और अधिकारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Previous Post Next Post