ऊना में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान पर हमला, पुलिस जांच जारी



ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान पर पंजाबी युवाओं ने हमला कर दिया। होमगार्ड जवान यशपाल बचत भवन चौक पर ड्यूटी निभाते समय, तेज रफ्तार पर आने वाली बाइकों की भीड़ से जुड़े कुछ युवक नशे में होने का आरोप लगते हुए उस पर धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी। 

मौके पर ही इस दौरान स्थानीय लोग और दुकानदार जल्द ही हस्तक्षेप करके जवान को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाने में सफल रहे। घायल स्थिति में जवान पुलिस चौकी पहुंचा, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पंजाब के युवाओं की इस हरकत की कड़ी निंदा की जा रही है और सख्त कार्रवाई की मांग उठी है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

Previous Post Next Post