तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत



वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के गड़वा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया और होली की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post