मोहाली: निजी अस्पताल की नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 



मोहाली: मोहाली के एक निजी अस्पताल की नर्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका प्रियंका ने सेक्टर-69 स्थित अपने किराए के मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।  

परिजनों ने इस मौत को हत्या बताया है और आरोप लगाया कि मृतका का पति आकाश शराब पीकर उसकी पिटाई करता था और दहेज के लिए परेशान करता था।  

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति और अन्य परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

Previous Post Next Post