बिलासपुर गोलीकांड: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी



बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में हिरासत में लिए गए पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर वारदात से पहले रेकी करवाने का आरोप है।  


कैसे हुआ हमला?

होली के दिन, शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे, बंबर ठाकुर बिलासपुर के वीआईपी चंगर सेक्टर में अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान चार हमलावरों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले में 22 से 24 राउंड फायर हुए।  

हमले में बंबर ठाकुर की बाईं टांग में गोली लगी, जबकि उनके पीएसओ संजीव कुमार को दो गोलियां लगीं, जिससे उनकी छोटी आंत को नुकसान हुआ। इसके अलावा, मौके पर मौजूद विशाल चंदेल नामक युवक को भी छर्रे लगने से हल्की चोटें आईं।  

पुलिस जांच और बरामदगी

घटना के बाद पुलिस ने मंडी जिले के चक्कर इलाके से हमलावरों की एक बोलेरो गाड़ी बरामद की, जिसमें से एक पिस्तौल भी मिली है। इसके अलावा, पुलिस को हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें वे आते और जाते हुए नजर आ रहे हैं।  

इस बीच, दो शूटरों की एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों शूटर हरियाणा के रोहतक जिले के रिटौली गांव के निवासी और पेशे से पहलवान हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।  

बंबर ठाकुर को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला और पीएसओ को एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में 10 से 12 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Previous Post Next Post