फगवाड़ा बस स्टैंड के बाहर ट्रैफिक जाम की समस्या हल, अब सभी बसें स्टैंड के अंदर ही रुकेंगी



फगवाड़ा: फगवाड़ा में बस स्टैंड के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने सुलझा लिया है। अब फैसला लिया गया है कि सभी बसें बस स्टैंड के अंदर जाकर यात्रियों को बैठाएंगी और वहीं से रवाना होंगी। इससे पहले, जालंधर, अमृतसर, जम्मू, होशियारपुर, फिरोजपुर और नकोदर जैसे गंतव्यों के लिए जाने वाली सरकारी और निजी बसों के चालक स्टैंड के अंदर न जाकर बाहर ही यात्रियों को बैठाते थे, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती थी।  

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अमन कुमार दवेश्वर ने बताया कि हाईवे पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम और एनएचएआई की मदद से भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Previous Post Next Post