पाकिस्तान में लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या



नई दिल्ली: पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल सिंघी की हत्या कर दी गई है। यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे हुई। अबु कताल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वांटेड अपराधियों में शामिल था और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ था। वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था।  

जानकारी अनुसार अबु कताल कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है, जिसमें 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ हमला भी शामिल था। इसके अलावा, 2023 में राजौरी हमले समेत कश्मीर में कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता था। उसकी हत्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Previous Post Next Post