यमुनानगर के छछरौली में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 


यमुनानगर : यमुनानगर के छछरौली कस्बे में तीन दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान पर गन पॉइंट पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की सीआईए-2 टीम ने थाना छप्पर के आधोया क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नकली सरदार बनकर ग्राहक के रूप में दुकान में पहुंचे और मौका मिलते ही हथियार दिखाकर लूटपाट को अंजाम दिया।  

पुलिस को इस मामले में सबसे बड़ा सुराग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिला, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई थी। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए थे, जिससे उनकी पहचान करने में मदद मिली। पुलिस ने इलाके में गहन जांच अभियान चलाया और चारों आरोपियों को पकड़ लिया।  

पुलिस के अनुसार, आरोपी लूट के इरादे से ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे थे। उन्होंने पहले दुकानदार से आभूषणों की जानकारी ली और मौका पाते ही पिस्तौल तान दी। इस दौरान वे सोने की एक अंगूठी लेकर भागने में सफल रहे, लेकिन दुकानदार की सतर्कता के चलते वे ज्यादा लूटपाट नहीं कर सके।  

अब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि लूट की योजना किसने बनाई थी और इसमें और कौन-कौन शामिल था। पुलिस ने यह भी कहा कि लूट का सारा सामान जल्द बरामद कर लिया जाएगा और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश था और उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस के त्वरित एक्शन से अब लोगों में राहत है और आरोपी गिरफ्तार होने के बाद व्यापारियों ने पुलिस का आभार जताया है।

Previous Post Next Post