चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आज अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान जारी कर कहा कि उनकी सरकार ‘रंगला पंजाब’ बनाने के अपने वादे को पूरी ईमानदारी से निभा रही है। उन्होंने दावा किया कि जितना काम इन तीन सालों में हुआ, उतना पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम नेक नीयत और पूरी ईमानदारी से पंजाब की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं। पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। पंजाब के 3 करोड़ लोगों के साथ और विश्वास के लिए धन्यवाद।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पंजाबियों से किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने "इंकलाब जिंदाबाद" और "पंजाब-पंजाबियत जिंदाबाद" के नारे भी लगाए।