निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरकर नर्स की मौत, परिजनों ने हत्या और दुष्कर्म की जताई आशंका



असमोली: असमोली थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरकर नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद रोते-बिलखते परिजनों ने अस्पताल संचालक पर हत्या, सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने और नर्स के साथ दुष्कर्म की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

22 वर्षीय नर्स पिछले चार महीनों से अस्पताल में काम कर रही थी। मंगलवार रात को वह रोज की तरह काम पर गई थी, लेकिन देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे पाकबड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

इसके बाद गुस्साए परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और संचालक व स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। नर्स के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि अस्पताल के सीनियर कंपाउंडर ने बहन को अपशब्द कहे और संचालक ने बुलाया था। साथ ही, हादसे के समय की सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट पाई गई, जिससे संदेह और गहरा गया।  

थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post