गुजरात: आज सुबह गुजरात और ताइवान में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली शहर में तेज झटके महसूस किए गए, जिससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, ताइवान में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र हुआलियन शहर से 96 किलोमीटर दक्षिण में था। वहां भी लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।
गुजरात में इससे पहले मंगलवार को भी कच्छ जिले में दो बार भूकंप आया था, जिनकी तीव्रता 3.0 और 2.8 मापी गई थी। हालांकि, प्रशासन ने बताया कि इससे किसी तरह की हानि नहीं हुई। कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। 2001 में आए विनाशकारी भूकंप में यहां 13,800 लोगों की जान गई थी और भारी तबाही मची थी। इस बार भी भूकंप के झटकों ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है।