अंदरोली बनेगा साहसिक पर्यटन और वाटर स्पोर्ट्स का नया केंद्र



ऊना: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में अब साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास तेज हो रहे हैं। इसी क्रम में ऊना जिले का अंदरोली क्षेत्र एडवेंचर स्पोर्ट्स और पर्यटन गतिविधियों का नया केंद्र बनने जा रहा है। गोविंद सागर झील से सटे इस क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए एशियन विकास बैंक की सहायता से 10 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। वहीं, करीब 871 करोड़ रुपये की लागत से मंदली-लठियाणी पुल और सड़क निर्माण से इस क्षेत्र में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

अंदरोली में बोटिंग, कयाकिंग, जेट स्की और हाउस बोट जैसी रोमांचक गतिविधियों की शुरुआत की जा रही है, जिससे पर्यटकों को नए अनुभव मिलेंगे। स्थानीय युवाओं के लिए यह पर्यटन विकास रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा। जिला प्रशासन ने इन गतिविधियों के संचालन के लिए मेफील्ड एडवेंचर्स को टेंडर प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार, अंदरोली को साहसिक पर्यटन और वाटर स्पोर्ट्स का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य हो रहा है। विधायक विवेक शर्मा ने भी इसे युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर बताया है। साहसिक खेलों के बढ़ते दायरे से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Previous Post Next Post