करनाल: बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से दहशत


करनाल: करनाल के सेक्टर-3 स्थित एक बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम फटने लगे, जिससे लगातार जोरदार धमाके होते रहे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 18 गाड़ियां करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत से मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटों से उठते काले धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। धमाकों की आवाजें दूर तक सुनी गईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। 

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।

Previous Post Next Post