जींद: रेलवे लाइन क्रॉस करते समय दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत



जींद:  हरियाणा के जींद में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे लाइन क्रॉस करते समय दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया।  


मृतकों की पहचान: हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 18 वर्षीय दिनेश (निवासी इंदिरा कॉलोनी, जींद) और 55 वर्षीय सतबीर (निवासी ईंटल कलां) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजे दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नहर पुल के पास अवध असम एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।  


हादसे की वजह: राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि यह हादसा महज एक दुर्घटना था। रेलवे लाइन पर डबल ट्रैक होने के कारण दोनों यह समझ नहीं पाए कि ट्रेन किस ट्रैक पर आ रही है और गलती से उसी ट्रैक पर खड़े हो गए, जिस पर ट्रेन आ रही थी। इससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  


परिजनों को सौंपे गए शव: रविवार सुबह मृतकों के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की गई। सतबीर के 22 वर्षीय बेटे अरुण ने उसके शव की शिनाख्त की। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।  


मजदूरी करते थे दोनों युवक : पुलिस के अनुसार, दोनों मृतक मेहनत-मजदूरी का काम करते थे। सतबीर अपनी भतीजी से मिलने विश्वकर्मा कॉलोनी आया था और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने लोगों से रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।

Previous Post Next Post