कांगड़ा: भवारना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत खैरा के भौरा निवासी हरबंस चौधरी (56) पुत्र बिहारी लाल चौधरी का शव बुधवार दोपहर को खैरा के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हरबंस चौधरी मंगलवार को रोजाना की तरह घर से यह कहकर निकले थे कि वे खैरा में काम पर जा रहे हैं। वह मकानों की चिनाई के ठेकेदार थे, लेकिन मंगलवार शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों को लगा कि वह देर रात तक काम में व्यस्त रहे होंगे, लेकिन जब उनका फोन भी बंद मिला, तो चिंता बढ़ गई।
बुधवार को परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो खैरा के सुनसान इलाके में उनकी कार खड़ी मिली। जब आसपास खोजबीन की गई, तो जंगल में आम के पेड़ से उनका शव लटका हुआ मिला। इस घटना की सूचना उनके भाई अर्जुन सिंह ने भौरा के प्रधान विनोद पटियाल को दी, जिन्होंने तुरंत पंचरुखी थाना को मामले की जानकारी दी।
डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएफएसएल धर्मशाला की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। मृतक की कार भी कुछ दूरी पर खड़ी मिली है, जिससे यह मामला संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।