शिमला में तेज हवाओं और ओलावृष्टि से नुकसान, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात

 



शिमला: राजधानी शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। कल्पा में 8.9 सेमी, कोठी में 27.5 सेमी, और केलांग में 4 सेमी हिमपात हुआ।  

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अब मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है।  


सेब की फसल को भारी नुकसान

ओलावृष्टि से ठियोग के बतिउड़ा गांव में सेब के पौधों को भारी नुकसान हुआ। जालियां (नेट) टूटने से टहनियां और बॉम्बूस भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे मटर जैसी नकदी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

Previous Post Next Post