कठुआ: कठुआ पुलिस ने अपराध के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत कार्रवाई की है। डीएसपी मुख्यालय रविंदर सिंह की देखरेख और एसएचओ कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रवीण कुमार (पुत्र प्रेम चंद), निवासी चक्क द्राब खान, कठुआ को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, प्रवीण कुमार के खिलाफ थाना कठुआ में कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में डिवीजनल कमिश्नर जम्मू ने पी.आई.टी.एन.डी.पी.एस. एक्ट 1988 के तहत उसके खिलाफ हिरासत वारंट जारी किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पीएसए के तहत राजौरी जेल भेज दिया है।