फिरोजाबाद: आगरा एटीएस ने फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्जमैन रविंद्र कुमार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि वह आईएसआई हैंडलर के संपर्क में था और गुप्त सूचनाएं साझा कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, रविंद्र कुमार को फेसबुक के जरिए एक महिला के रूप में आईएसआई एजेंट ने संपर्क किया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी, जिसमें वह महत्वपूर्ण रक्षा दस्तावेज साझा करने लगा। जांच में यह भी सामने आया कि उसने अपने मोबाइल में हैंडलर का नंबर किसी सहकर्मी के नाम से सेव कर रखा था ताकि परिवार को संदेह न हो।
रविंद्र पर आरोप है कि उसने फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी में सेना से संबंधित गोपनीय जानकारी आईएसआई को भेजी। हालांकि, उसने सुरक्षा कारणों से चैट और दस्तावेज डिलीट कर दिए थे। लखनऊ एटीएस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसने कितनी संवेदनशील जानकारियां लीक की हैं।