मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका, होला मोहल्ला की दी बधाई

  



नंगल/ श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका और होला मोहल्ला के पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिवस सिख विरासत और गुरु गोबिंद सिंह जी की महान विचारधारा की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति, विकास और खुशहाली के लिए अरदास की और पंजाब को सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक बताया।  

भगवंत मान ने श्री आनंदपुर साहिब के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसकी स्थापना 1665 में गुरु तेग बहादुर जी ने की थी और 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहीं पर खालसा पंथ की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि यह पवित्र भूमि हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती रही है।  

उन्होंने बताया कि होला मोहल्ला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब पहुंचते हैं और इस बार उनकी सुविधा के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर मिल-जुलकर इस त्योहार को मनाने की अपील की।  

मुख्यमंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब के विकास को गति देने के लिए आधुनिक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, स्टेडियम और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने इस क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कुलदीप सिंह धालीवाल और हरदीप सिंह मोंडिया सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

Previous Post Next Post