नई दिल्ली: लापता व्यक्ति की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, चार आरोपी गिरफ्तार

 


नई दिल्ली: दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास 8 मार्च से लापता व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया था।  


शव की पहचान और जांच

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मुताबिक, 9 मार्च को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था, जिसे पहचान के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया। 12 मार्च को आनंद पर्वत पुलिस, जो एक गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कर रही थी, ने शव की तस्वीर ली और परिजनों को दिखाने के लिए रेलवे पुलिस से संपर्क किया।  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "इसके तुरंत बाद नवीन नामक व्यक्ति ने मृतक की पहचान अपने साले पंकज (निवासी बलजीत नगर) के रूप में की। नवीन ने बताया कि पंकज 8 मार्च से लापता था।"  


सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

अपने साले की तलाश में निकले नवीन को प्रेम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पंकज का स्कूटर मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चार से पांच संदिग्ध पंकज पर हमला करते नजर आए।  


आरोपियों की गिरफ्तारी और कबूलनामा

14 मार्च को जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उनका पंकज से किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। 8 मार्च को उन्होंने प्रेम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पंकज पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।  

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया, जिसके बाद ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और शव दो हिस्सों में कट गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Previous Post Next Post