लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर ट्रक और मालगाड़ी की टक्कर, यातायात बाधित



निहालगढ़: मंगलवार सुबह लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर निहालगढ़ के पास एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक रेलवे फाटक तोड़कर ट्रैक पर आ गया और उसी समय ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया।  

हादसे में मालगाड़ी का इंजन, विद्युत लाइन, पोल और बैरिकेडिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

इस दुर्घटना के कारण लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया और इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। रेलवे कर्मचारी क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत और ट्रक को हटाने में जुटे हुए हैं।  

हादसे के बाद अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई। इसे देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया। अयोध्या से आने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज होते हुए लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भेजा गया, जबकि रायबरेली, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से अयोध्या जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया।  

उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ के अधिकारी और रेलवे संरक्षा एवं सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

Previous Post Next Post