दिल्ली में हाई-टेक कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, एक फरार



नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाई-टेक तरीके से कार चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह गिरोह महज 10 महीनों में 90 से 100 महंगी कारें चुरा चुका था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों मोनू (45), विशाल (40) और गिरोह के सरगना रवि (42) को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य कालू अभी फरार है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि चोर आमतौर पर पार्कों और जिम के बाहर खड़ी हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य अत्याधुनिक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (OBD) तकनीक का इस्तेमाल करके कारों की सुरक्षा प्रणाली में सेंध लगाते थे और बेहद कम समय में गाड़ियां चोरी कर लेते थे। 


पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ये अपराधी पुलिस की निगरानी से बचने के लिए मोबाइल फोन की जगह वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते थे। अब तक चोरी की गई पांच कारें बरामद कर ली गई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरोह के सरगना रवि पर पहले से ही 48 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि मोनू पर 23 और विशाल पर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने फरार आरोपी कालू की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

Previous Post Next Post