पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश में पांवटा साहिब के व्यास गांव में किंग कोबरा देखे जाने से लोगों में दहशत फैल गई। यह विशाल सांप पिछले दो दिनों से दिखाई दे रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय निवासी पंकज कुमार ने वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही रेंजर सुरेंद्र शर्मा, वन रक्षक वीरेंद्र शर्मा और विंकेश चौहान की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़कर जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।