दादरी: दादरी के बाढ़ड़ा कस्बे में एक एंबुलेंस ड्राइवर पर लोहे की रॉड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। ड्राइवर के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके बाद उसे पहले गोपी CHC अस्पताल और फिर गंभीर हालत में दादरी सिविल अस्पताल रेफर किया गया। पीड़ित ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि यह हमला साजिश के तहत करवाया गया है।
सिविल अस्पताल में भर्ती गांव जेवली निवासी दीपक ने बताया कि वह प्राइवेट एंबुलेंस संचालित करता है। बीती रात उसे बाढ़ड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक ने टेबलेट के बारे में पूछने के बहाने बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो निजी अस्पताल में काम करने वाले नीतिश उर्फ रवि पीलानिया ने अचानक पीछे से सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वार से दीपक जमीन पर गिर गया, जिसके बाद आरोपी ने उस पर कई और वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दीपक ने शक जाहिर किया है कि यह हमला एक साजिश के तहत किया गया और इसमें अन्य एंबुलेंस संचालकों का हाथ हो सकता है। उसने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं हुए हैं। मामले की जांच जारी है।