सोलन: सोलन पुलिस ने एक आदतन धोखेबाज निखिल ठाकुर (26) को गिरफ्तार किया है, जो कसौली के गनहोल गांव का निवासी है। आरोपी ने सोलन निवासी एक व्यक्ति से मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस), चंडीमंदिर में दो नौकरियां दिलाने का वादा करके 1.72 लाख रुपये ठगे थे।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि निखिल को नालागढ़ से गिरफ्तार किया गया, जहां वह इसी तरह भोले-भाले लोगों को ठगने के मामले का सामना कर रहा था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की है।
शिकायतकर्ता देवेंद्र ठाकुर ने पांच महीने पहले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार मनोहर लाल ने कहा था कि निखिल ठाकुर एमईएस चंडीमंदिर में अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। इस भरोसे के कारण देवेंद्र ने नौकरी के लिए पैसे दिए, लेकिन बाद में ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि निखिल खुद बेरोजगार था, फिर भी वह सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी से यह भी पता चला है कि कैसे लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए अनधिकृत तरीकों का सहारा लेने को तैयार रहते हैं।