अंबाला: हरियाणा की राजनीति में होली के मौके पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व मंत्री अनिल विज की मुलाकात ने नए सियासी संकेत दिए हैं। मुलाकात के बाद खट्टर ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे," जिस पर अनिल विज ने जवाब दिया, "मैं भी दोस्तों का दोस्त हूं, सब जानते हैं, दोस्ती ता उम्र निभाता हूं।"
इन ट्वीट्स ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। हाल ही में अनिल विज ने अफसरों की मनमानी, तबादलों और पार्टी नेतृत्व की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई थी। वहीं, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के इस्तीफे की भी मांग की थी, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस मिला।
खट्टर और विज की लंबी बातचीत को इस नाराजगी को दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, मुलाकात के बाद भी राजनीतिक विश्लेषक अलग-अलग संभावनाएं जता रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह दोस्ती सियासी समीकरणों को किस दिशा में मोड़ती है।