करनाल में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की



करनाल: करनाल के सेक्टर-16 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नीलोखेड़ी के समाना गांव निवासी 24 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है, जो करनाल में किराये के मकान में एक अन्य युवक के साथ रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आशीष का करीब चार महीने पहले गांव के कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बाद से वह करनाल में किराये के मकान में रहने लगा था। करीब दो सप्ताह पहले ही उसने एक साथी युवक कमल के साथ रहना शुरू किया था।  

कमल ने बताया कि शनिवार दोपहर आशीष ने उसे फोन कर शहर के नमस्ते चौक पर बुलाया। जब कमल वहां पहुंचा तो आशीष नशे की हालत में था। इसके बाद कमल उसे कमरे पर लेकर आया। उसने बताया कि आशीष फोन पर किसी के साथ झगड़ रहा था और फिर रात में सो गया।  

कमल ने आगे बताया कि जब सुबह वह उठा तो आशीष मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने तुरंत परिवार के लोगों को सूचना दी और आशीष को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला नशे से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Previous Post Next Post