शाहतलाई में फॉर्च्यूनर ने स्कूटी सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, दोनों घायल

  


शाहतलाई : शाहतलाई थाना के अंतर्गत तांबड़ी की हवाणी पुली में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी के अनुसार, घायल महिला मीरा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति बलदेव चंद के साथ स्कूटी पर सवार होकर तांबड़ी जा रही थीं। जैसे ही वे हवाणी पुली के पास सड़क से कच्चे रास्ते पर पहुंचे, तभी एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें बरठीं अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।  

Previous Post Next Post