अमरावती: सेंट्रल बैंक में भीषण आग, पैसों समेत सबकुछ खाक

 


अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर रेलवे स्थित सेंट्रल बैंक में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसमें बैंक की पूरी संपत्ति और नकदी जलकर राख हो गई।  

आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि बैंक खुला होने के दौरान ही वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए और तुरंत बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।  

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, इस आग से बैंक को भारी नुकसान हुआ है।

Previous Post Next Post