एस.जी.पी.सी. आंतरिक समिति ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर


चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) की आज यहां हुई आंतरिक समिति की बैठक में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा स्पष्ट रूप से नामंजूर कर दिया गया। बैठक के दौरान समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा।  

समिति ने फैसला लिया कि सदस्य व्यक्तिगत रूप से धामी को मनाने की कोशिश करेंगे। यह भी तय हुआ कि समिति के कुछ सदस्य उनके घर जाकर उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील करेंगे।  

इस बैठक में समिति के अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित थे। माना जा रहा है कि समिति ने धामी की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए उनके इस्तीफे को नामंजूर करने का निर्णय लिया है।

Previous Post Next Post