गंगा घाटों की सफाई के लिए स्वच्छता पखवाड़ा अभियान जारी



कुशीनगर: नमामि गंगे योजना के तहत वन विभाग और एसएमसीजी द्वारा गंगा घाटों की सफाई के लिए स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बांसी नदी के विभिन्न घाटों पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, नम्रता भट्ट के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों और समाजसेवियों ने सफाई अभियान चलाया, श्रमदान किया और गंगा संकल्प शपथ ली।  


गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 16 मार्च से 31 मार्च तक यह अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को गंगा संकल्प शपथ दिलाते हुए जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि गंगा नदी करोड़ों लोगों और कई वन्य जीवों का भरण-पोषण करती है, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण इसका अस्तित्व खतरे में है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि कचरे का सही निस्तारण कर मां गंगा को स्वच्छ रखें।  


इस अवसर पर वनरक्षक आकाश त्रिपाठी, सर्पमित्र सुशील मिश्रा, ग्राम प्रधान भीम सिंह, दिनेश गिरी, वागीश प्रसाद, मैनेजर पटेल, संदीप पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post