कटरा होटल शराब कांड: ओरहान अवत्रामणि समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज



कटरा: बॉलीवुड सोशलाइट ओरहान अवत्रामणि (ओआरआरवाई) सहित कई लोगों के खिलाफ 15 मार्च को कटरा पुलिस ने एक होटल में शराब पीने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, कटरा के होटल में कुछ मेहमानों द्वारा शराब पीने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई।  

पुलिस ने ओरहान अवत्रामणि के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने होटल परिसर में शराब का सेवन किया, जबकि होटल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पवित्र स्थल के नजदीक होने के कारण यह सख्त रूप से वर्जित है।  

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, एसएसपी रियासी परमवीर सिंह (जेकेपीएस) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब का सेवन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।  

इस मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। एसएसपी रियासी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग देश के कानूनों का पालन नहीं करते और शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

Previous Post Next Post