नवांशहर: पंजाब सरकार द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत आज नवांशहर के कलरा मोहल्ला में तीन नशा तस्करों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। यह अवैध निर्माण तीन परिवारों द्वारा किए गए थे, जिनका संबंध नशे के कारोबार से है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. महिताब सिंह ने बताया कि नगर काउंसिल को इन अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए पुलिस सहायता दी गई थी। यह कार्रवाई बीरो, छिंदो और संतोष नामक महिलाओं के खिलाफ की गई है, जिनके खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि इन तीनों में से एक परिवार पर 14 केस दर्ज हैं। उन्होंने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो नशे का धंधा छोड़कर कोई वैध काम करें या फिर प्रशासन की सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
उन्होंने बताया कि इन नशा तस्करों से इलाके के लोग काफी परेशान थे और लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जनता की शिकायत और सरकार के आदेशों के मद्देनजर आज यह कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नशा तस्करों और उनके अवैध निर्माणों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।