मुजफ्फरनगर में चाकू से हमला, एक की मौत, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जन्धेडी जाटान में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने चाकू से दो लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रवीन उर्फ गुड्डू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि रोहित जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।  

हमलावर अरुण वारदात के बाद फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ घंटों बाद मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें अरुण को गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से खून से सना चाकू और अवैध तमंचा बरामद किया।  

पुलिस के अनुसार, आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है।

Previous Post Next Post