जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने राज्य में किसी भी नई शराब की दुकान का विज्ञापन या आवंटन नहीं किया है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर ऐसी खबरों को “फर्जी और निराधार” बताते हुए टीवी चैनलों और समाचार पोर्टलों से इस झूठ को फैलाना बंद करने की अपील की।
सीएम उमर ने कहा कि 2025-26 के लिए अधिसूचित आबकारी नीति के तहत 305 दुकानों की ई-नीलामी की गई थी, जिसमें से 271 दुकानें सफल बोलीदाताओं को आवंटित हो चुकी हैं, जबकि शेष 34 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया 17 मार्च, 2025 को पूरी होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2023-24 से लेकर अब तक राज्य में शराब की दुकानों की कुल संख्या 305 ही बनी हुई है, जिनमें जम्मू में 291 और कश्मीर में 14 दुकानें हैं।
मुख्यमंत्री ने जनता को सही जानकारी के लिए आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [jkexcise.nic.in](http://jkexcise.nic.in) पर जाने की सलाह दी और झूठी खबरें फैलाने वालों को तत्काल रोकने की चेतावनी दी।