गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में होला मोहल्ला पर भव्य नगर कीर्तन

 


पांवटा साहिब : गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में होला मोहल्ला के पावन अवसर पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।  

नगर कीर्तन दोपहर 1 बजे गुरुद्वारा से शुरू होकर गीता भवन, मुख्य बाजार और बद्रीपुर चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचा। पंज प्यारे की अगुवाई में निकले इस जुलूस में सिख विरासत को दर्शाने वाली झांकियां भी शामिल थीं।  

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गतका प्रदर्शन रहा, जिसमें युवा सिख योद्धाओं ने अपनी युद्ध कौशल और आत्मरक्षा तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।  नगर कीर्तन का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ, जिसने इस आध्यात्मिक आयोजन को और भी खास बना दिया।

Previous Post Next Post