मोहाली: ज़ीरकपुर में एक युवती मिताली के अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले में मोहाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में नामजद चार आरोपियों में से एक आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एसएसपी दीपक पारीक ने दावा किया है कि शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
मामला ज़ीरकपुर के एन.के. शर्मा रोड का है, जहां 7 मार्च को मिताली नाम की एक युवती को चार आरोपियों ने मिलकर अगवा कर लिया था। मिताली के परिजनों का आरोप है कि आरोपी सुल्तान मोहम्मद निवासी मोहल्ला राजपूतान वाला, बनूड़ उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था। 7 मार्च को सुल्तान ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मिताली को जबरदस्ती कार में बिठाकर अगवा कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की i20 कार (नंबर HP09-B-0467) को भी बरामद कर लिया गया है। यह कार आरोपी राज निवासी मोहल्ला घुमियारा वाला, बनूड़ की बताई जा रही है। इस मामले में अन्य दो आरोपी अमनदीप निवासी मोहल्ला तरखाना वाला और रोहित कुमार निवासी मोहल्ला घुमियारा वाला बनूड़ भी शामिल थे।
मिताली के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि आरोपी सुल्तान मोहम्मद ने पहले भी मिताली को परेशान करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को सुल्तान अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर i20 कार में मिताली को अगवा कर ले गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
मामले में मोहाली पुलिस ने धारा 103, 140(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रोहित से पूछताछ शुरू कर दी है और वारदात के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।