Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दुनियाभर में ठप, हजारों यूजर्स ने की शिकायत

 



 नहीं दिल्ली: दुनियाभर में Elon Musk के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के डाउन होने की खबरें सामने आ रही हैं। यूजर्स इस समस्या को लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।  

वेबसाइट्स के आउटेज पर नजर रखने वाली साइट Downdetector के अनुसार, भारत में अब तक X के डाउन होने की करीब 2000 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। अमेरिका में यह आंकड़ा 18,000 के पार पहुंच गया है, जबकि ब्रिटेन में करीब 10,000 यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है।  

यूजर्स का कहना है कि वे न तो ट्वीट पोस्ट कर पा रहे हैं और न ही फीड रिफ्रेश हो रही है। इसके अलावा कई यूजर्स को लॉगिन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, X के डाउन होने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है। दुनियाभर के यूजर्स इस समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।  

Previous Post Next Post