शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है। इस बजट में मनरेगा मजदूरी में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे हिमाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 320 रुपये होगी।
इसके इलावा, सीएम ने पंचायती राज संस्थाओं से लेकर शहरी निकायों के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय 1000 रुपये बढ़ाकर 25 हजार रुपये मासिक किया गया है। इसी तरह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष, पंचायत समिति उपाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत उप प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, नगर निगम मेयर और नगर निगम के डिप्टी मेयर के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।