देहरादून में HRTC बस चालक से मारपीट, बस में तोड़फोड़



देहरादून: देहरादून में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस के चालक के साथ मारपीट और बस में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना रविवार दोपहर 2 बजे तेलपुर इलाके में हुई, जब 8-10 युवकों ने अचानक बस रोककर चालक रमेश चंद पर हमला कर दिया। हमलावरों ने आरोप लगाया कि बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी थी, लेकिन उनके पास इसका कोई प्रमाण नहीं था।  

हमले के बाद चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट और तोड़फोड़ स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Previous Post Next Post