ISI के लिए जासूसी करने वाला युवक गिरफ्तार

 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो भारतीय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।  


एटीएस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारत की रक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां लीक कर रहा है। जांच के दौरान रविंद्र कुमार के आईएसआई एजेंट्स से संपर्क में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।रविंद्र कुमार भारतीय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय फाइलें और संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। इसके बदले में उसे आईएसआई की ओर से पैसे मिलते थे।  

गिरफ्तारी के दौरान एटीएस ने उसके पास से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।  अब एटीएस की टीम रविंद्र कुमार के नेटवर्क की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस जासूसी रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस उन सभी लोगों की तलाश कर रही है, जो उसके संपर्क में थे।

Previous Post Next Post