सुनीता विलियम्स की वापसी की तैयारी, NASA का Crew-10 ISS पहुंचा



नई दिल्ली: अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए NASA का Crew-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गया है। इस मिशन को कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट के जरिए Dragon स्पेसक्राफ्ट पर लॉन्च किया गया था। इसमें अमेरिका, जापान और रूस के चार अंतरिक्ष यात्री – निक हेग, डॉन पेटिट, एलेक्जेंडर गुरबुनोव और इवान वैगनर शामिल हैं।  

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष रुचि दिखाई है। उन्होंने स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि बाइडेन प्रशासन ने सुनीता और विल्मोर को अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। इसके बाद स्पेसएक्स ने इस मिशन पर तेजी से काम शुरू किया, हालांकि तकनीकी दिक्कतों के चलते 15 मार्च की लॉन्चिंग टल गई थी।  

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को ISS गए थे और उन्हें एक हफ्ते में लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी के कारण वे वहीं फंस गए। अब Crew-10 मिशन उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा।

Previous Post Next Post