Police Horse Test प्रतियोगिता में आईटीबीपी के घुड़सवार प्रथम स्थान पर

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट - 2024-25 का आज का दिन इन जांबाजों के नाम रहा



पंचकूला:  Horse Test प्रथम स्थान पर रहे आईटीबीपी के अश्व अंबर के साथ घुड़सवार हैड कांस्टेबल राकेश कुमार,  द्वितीय स्थान पर रहे दिल्ली पुलिस के अश्व तिलक के साथ घुड़सवार हैड कांस्टेबल संदीप खटाना तथा तृतीय स्थान पर रहे बी.एस.एफ. के अश्व जशन के साथ घुड़सवार हेड कांस्टेबल ध्रुव सिंह । 

Medley Relay प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे सशस्त्र सीमा बल के “बी” टीम के अश्व अप्पू के साथ घुड़सवार सुरेन्द्र सिंह, अश्व रेवा के साथ घुड़सवार अमन पाठक तथा अश्व चैम्पियन के साथ घुड़सवार यशपाल I द्वितीय स्थान पर रहे बी.एस.एफ की “ए” टीम के अश्व बिल्लू के साथ घुड़सवार कांस्टेबल दिनेश कुमार, अश्व समर प्लेस के साथ घुड़सवार हेड कांस्टेबल तेज प्रसाद जोशी तथा अश्व प्रेम के साथ घुड़सवार कांस्टेबल आकाश कुमार और तृतीय स्थान पर रहे चंडीगढ़ पुलिस की “ए” टीम के अश्व किरण के साथ घुड़सवार प्रवीण, अश्व सम्राट के साथ घुड़सवार अमित कुमार तथा अश्व जूलिएट के साथ घुड़सवार चंदर शेखर आज़ाद । 

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के घुड़सवारों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में विजेताओं को पदक और पुरस्कार प्रदान किए गए। हमें उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता हमारे देश के घुड़सवारी खेल के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और सुरक्षा बलों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देगी।

Previous Post Next Post