चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मंत्री और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आज 2021 के ड्रग्स मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) के सामने पेश होंगे। उन्हें पटियाला पुलिस लाइंस में बुलाया गया है। SIT ने छह दिन पहले उन्हें CRPC की धारा 160 के तहत समन जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 4 मार्च 2025 को पंजाब सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए मजीठिया को 17 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था। अदालत ने यह भी कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो उन्हें 18 मार्च को भी बुलाया जा सकता है।