नई दिल्ली : मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। 87 वर्षीय अभिनेता ने शुक्रवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति आधारित फिल्मों जैसे 'शहीद', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम' के लिए ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा कि “मनोज कुमार जी ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया और देशभक्ति की भावना को लोगों के दिलों में जगाया। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी फिल्में आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी।” उन्होंने अभिनेता के परिजनों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि “भारत कुमार के रूप में उन्होंने हर दिल में एक खास जगह बनाई। उनकी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी। उनका जाना फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।”
मनोज कुमार का जाना सिनेमा जगत के एक युग का अंत है, लेकिन उनकी फिल्में और उनके द्वारा दी गई देशभक्ति की प्रेरणा हमेशा जीवित रहेंगी।