बारामूला : बारामूला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां बस स्टैंड से एक बस चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार पंजीकरण संख्या JK01J 3785 वाली यह बस देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने चुरा ली। इसके अलावा पास में खड़ी एक अन्य बस से बैटरी, नकदी और किटसेट सहित कई अहम पुर्जे भी चोरी कर लिए गए।
इस घटना से बस मालिकों में दहशत का माहौल है। बारामूला बस स्टैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बस चालकों और मालिकों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं।
स्थानीय परिवहन समुदाय ने बस स्टैंड पर सुरक्षा की कमी पर चिंता जताई है और निगरानी एवं गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है और एफआईआर दर्ज होने की उम्मीद है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।