मोहाली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आठवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें दो छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।
हुशियारपुर के श्री हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन के छात्र पुनीत वर्मा ने 100 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं फरीदकोट के कोट संथ्यां स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नवजोत कौर ने भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, लेकिन उम्र के अंतर के कारण उन्हें दूसरा स्थान मिला।
अमृतसर के चन्नणके स्थित गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नवजोत कौर 99.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चन्नणके, अमृतसर के छात्रों का प्रदर्शन राज्य में सबसे बेहतर रहा। इस स्कूल के 24 छात्रों ने राज्य भर की 319 छात्रों की मेरिट सूची में जगह बनाई।
पंजाब के 10,471 स्कूलों से कुल 2,90,471 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2,82,627 छात्र पास हुए। इस बार पास प्रतिशतता 97.30 प्रतिशत रही।