बिलासपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ नवरात्र के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालीं। मंदिर न्यास की ओर से उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल और पंजाब का संबंध हमेशा भाईचारे वाला रहा है। उन्होंने कहा कि वह पहले एक कलाकार के रूप में हिमाचल के कई शहरों में प्रस्तुति दे चुके हैं और उनका यहां के लोगों से गहरा लगाव है।
नशा विरोधी अभियान पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब पंजाब के युवा सेना में अपनी पहचान बनाते थे, लेकिन नशे के कारण हालात बिगड़ गए। अब सरकार ने इस पर काबू पाया है और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
श्री नयनादेवी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाले प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट पर उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक होगी, ताकि यह योजना साकार हो सके। उन्होंने माता नयनादेवी से देश-प्रदेश की खुशहाली और जनता के कल्याण की प्रार्थना की।