चंपावत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नेपाल था केंद्र

 


चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में शुक्रवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है।

जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार शाम 07:52 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई, जबकि इसकी गहराई 20 किलोमीटर बताई गई। भूकंप का केंद्र नेपाल क्षेत्र में था। झटकों के बाद कुछ देर तक लोगों में हल्का भय देखा गया, लेकिन स्थिति सामान्य रही।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी आईआरएस अधिकारियों और तहसील स्तर के प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी तत्काल जिला आपदा परिचालन केंद्र को देने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Previous Post Next Post